12 महीनों से लगातार घट रहा है निर्यात

Bhopal Samachar
नयी दिल्ली: वैश्विक मांग में नरमी के बीच निर्यात नवंबर में 24.43 प्रतिशत घटकर 20.01 अरब डालर रहा. यह लगातार 12वां महीना है जब निर्यात में गिरावट दर्ज की गयी. पिछले वर्ष नवंबर में निर्यात 26.48 अरब डालर था. आयात भी आलोच्य महीने में सालाना आधार पर 30.26 प्रतिशत घटकर 29.79 अरब डालर रहा. आयात में गिरावट के कारण व्यापार घाटा कम होकर 9.78 अरब डालर हो गया जो नवंबर 2014 में 16.23 अरब डालर था. हालांकि अक्तूबर के 9.76 अरब डालर के मुकाबले नवंबर में व्यापार घाटा बढा है.

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान व्यापार घाटा 87.54 अरब डालर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 102.50 अरब डालर से कम है.वाणिज्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार नवंबर में सोने का आयात 36.48 प्रतिशत घटकर 3.53 अरब डालर रहा जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 5.57 अरब डालर था.

निर्यात के मोर्च पर पेट्रोलियम उत्पादों (53.9 प्रतिशत), इंजीनियरिंग वस्तु (28.57 प्रतिशत), चावल (37.12 प्रतिशत), लौह अयस्क (14.04 प्रतिशत) तथा रत्न एवं आभूषण (21.52 प्रतिशत) के निर्यात में तीव्र गिरावट दर्ज की गयी.कोयला, कोक तथा कोयले के गोलों का आयात आलोच्य महीने में 50.19 प्रतिशत घटकर 87.66 करोड डालर रहा जो पिछले साल नवंबर में 1.75 अरब डालर था.

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान निर्यात 18.46 प्रतिशत घटकर 174.30 अरब डालर रहा जो इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में 213.77 अरब डालर था.चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान आयात 17.21 प्रतिशत घटकर 261.85 अरब डालर रहा जो पिछले वर्ष 316.28 अरब डालर था. तेल का आयात नवंबर में 44.99 प्रतिशत घटकर 6.43 अरब डालर रहा जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 11.69 अरब डालर था. गैर-तेल आयात 24.7 प्रतिशत घटकर 23.35 अरब डालर रहा.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!