भोपाल। भोपाल दुग्ध संघ के टैक्स कंसल्टेंट ने एसबीआई के नाम से जारी हुए 1.60 करोड़ के चेक अपने और पत्नी के बैंक खाते में जमा करवा लिए। ये रकम दस चेक में ओवरराइटिंग कर जमा करवाई गई है। बैंक से जारी हुए चालान पर नंबर नहीं मिला तो संघ के अफसरों ने इसकी जांच करवाई। संघ के सीईओ की शिकायत पर गोविंदपुरा पुलिस ने सीए और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सुबोध महेश्वरी भोपाल दुग्ध संघ के लिए कर सलाहकार में बीते 20 वर्षों से काम कर रहे थे।
सीईओ डॉ. आरके दूरवार के मुताबिक दो वर्ष पहले सुबोध ने काम छोड़ दिया था। संघ का पूरा काम एसबीआई से होता है। संघ से जारी हुए चेक एसबीआई के नाम से होते थे। बैंक से मिले दस चालानों में नंबर नजर नहीं आए। इस पर बैंक से चेक की जानकारी निकलवाई तो पता चला कि उनमें एसबीआई की जगह सुबोध लिखा था। दरअसल, एसबीआई लिखने में अक्षरों के बीच गैप रहता था। इसी गैप में सुबोध ने
S के बाद U,
B के बाद O,
I को D बनाकर फिर H लिख दिया।
इसके आगे उन्होंने महेश्वरी लिखा था। सुबोध ने ऐसा बीते तीन वर्षों के दस चेक में किया है। गड़बड़ी का पता चलने के बाद इस संबंध में थाने में शिकायत की गई थी।