मैड्रिड। स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय को उस समय अजीबो गरीब स्थिति का सामना करना पडा जब वे चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक 17 वर्षीय लडके ने पीएम के मुंह पर जबरदस्त घूंसा जड दिया। इसके उनके चेहरे पर चोट आई है और उनका चश्मा भी चकनाचूर हो गया। यह घटना गैलेसिया के उत्तर-पश्चिम में एक कैंपेन के दौरान हुई।
वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी लडके को हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 60 वर्षीय प्रधानमंत्री रविवार को होने वाले चुनाव के कैंपेन के लिए पोन्टेवेड्रा शहर में पैदल चल रहे थे। तभी एक किशोर उनके पास आया और अचानक उनके चेहरे पर मुक्का दे मारा। प्रधानमंत्री ने इस घटना के बाद भी अपनी यात्रा जारी रखी और उनकी हालत ठीक है। प्रधानमंत्री पर हमला करने वाले किशोर ने काले रंग की जैकेट पहनी है। किशोर ने पीएम के चेहरे पर बाईं ओर जोरदार मुक्का मारा, जिससे उनकी गर्दन और चेहरे पर बाईं ओर लाल निशान पड गए।