पति की हत्या कर 18 साल लाश के साथ रही

ब्रिटेन। हर कोई उसे बेब या डार्लिंग कह कर बुलाता था, वह खुशमिजाज और जिंदादिल लगती थी। पिछले दिनों कैंसर से मौत के बाद दो बेडरूम वाले उसके घर के पिछले हिस्‍से की जब खुदाई की गई, तो उसके पति का शव बरामद हुआ। हत्या की जांच में एन मुख्य संदिग्ध के रूप में उभर रही है। इस घटना के सामने आने के बाद, जो लोग डार्लिंग को करीब से जानने का दावा करते थे, वे निशब्‍द रह गए हैं। पुलिस इसे परफेक्‍टर मर्डर करार दे रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके पति जॉन के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किये जाने की बात सामने आई है। वह कोरियाई युद्ध में शामिल रहे थे और पेश्‍ो से एकाउंटेंट थे। उनके शव को प्‍लास्टिक में वैक्‍यूम पैक करके रखा गया था।

यह कहानी यूनाइटेड किंगडम के साउथ वेल्स के बेड्डू में रहने वाली एन सबाइन की है। 74 वर्षीय यह पेंशनभोगी महिला कहती थी कि वह आस्ट्रेलिया की एक भूतपूर्व सुपर मॉडल और कैबरे डांसर थी, जिसने करोड़पति से शादी की थी।

वह कहती थी कि ये सब उसने चैरिटी से बनाया है और नई जिंदगी की शुरूआत की है। 30 अक्‍टूबर को हुई उसकी मौत के बाद पता चला कि वह कोयला खान में काम करनेवाले की बेटी थी। वह ऑस्ट्रेलियाई नहीं थी और कभी सुपर मॉडल नहीं रही।

उसका पति जॉन करोड़पति नहीं था। तमाम कहानियों के बीच यह बात तो जाहिर ही है कि यह पारिवारिक झगड़ों और विश्वासघात में उलझी एक कहानी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });