रेलवे में 18 हजार से ज्‍यादा पदों पर भर्तियां

Bhopal Samachar
यदि आप भारतीय रेलवे में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. जल्‍द ही रेलवे में 18 हजार से ज्‍यादा पदों पर भर्तियां होने जा रही है.

रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) में 18,252 पदों के लिए ये आवेदन नए साल यानी 2016 में भरे जाएंगे. यह परीक्षा मार्च से मई के बीच होगी. दिलचस्‍प बात यह है कि आवेदन और परीक्षा दोनों ऑनलाइन लिए जाएंगे.

दरअसल, रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, लेखा लिपिक के सैकड़ों पद खाली हैं. पिछले कई महीनों से रेलवे के कर्मचारी इन पदों पर भर्ती की मांग कर रहे थे. ऐसे में 18,252 से ज्‍यादा पदों के लिए एक साथ परीक्षा ली जाएगी. ये परीक्षा 21 रेलवे बोर्ड कराएंगे.

ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया जनवरी से शुरू होगी. परीक्षा मार्च से मई के बीच होगी. माना जा रहा है कि जॉब के लिए इंतजार कर रहे लाखों छात्र इन पदों के लिए आवेदन करेंगे. ऐसे में रेलवे ने अभी से ही परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है.

इन पदों पर होगी भर्तियां
1. गुड्स गार्ड---7591
2.सहायक स्टेशन मास्टर---5942
3. यातायात ट्रेनी---1645
4. जूनियर लेखा सहायक---1205
5. सीनियर क्‍लर्क---869
6. वाणिज्यिक ट्रेनी---703
7. यातायात सहायक---166
8. पूछताछ और सह आरक्षण क्‍लर्क---127
9. वरिष्ठ समयपाल---4

ये रेलवे बोर्ड करेंगे भर्तियां
भुवनेश्वर, बिलासपुर, मालदा, मुंबई, इलाहाबाद, गोरखपुर, पटना, अहमदाबाद, अजमेर, भोपाल, मुजफ्फरपुर, रांची, बंगलूरू, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, चंडीगढ़, गुवाहाटी, जम्मू-कश्मीर, कोलकाता.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!