भोपाल। हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी प्री-बोर्ड परीक्षा 1 से 10 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल दोनों वार्षिक कक्षाओं का परिणाम 30 फीसदी से कम देने वाले स्कूलों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
विभाग ने इन स्कूलों में डी और ई ग्रेड के छात्रों को परीक्षा की तैयारी कराने के लिए स्पेशल क्लासें शुरू कर दी हैं। ये क्लासें स्कूल खुलने के पहले एक घंटे लगाई जा रही हैं। उधर, मैदानी अधिकारियों को इन स्कूलों का निरंतर निरीक्षण करने और रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी प्राचार्यों को परीक्षा की तैयारी कराने को कहा है। उनसे गणित और अंग्रेजी पर विशेष ध्यान देने और एक पीरियड खुद पढ़ाने को भी कहा है। श्री शर्मा ने बताया कि किसी स्कूल में इन विषयों को पढ़ाने या परीक्षा की तैयारी कराने में दिक्कत होने पर अन्य इंतजाम भी किए जाएंगे।