
20 साल पहले ही इस बात की भविष्यवाणी हो गई थी कि 2016 में दुनियाभर में ‘ग्रेट मुस्लिम वार’ होगा। यह वॉर 2010 में अरब की धरती से शुरू होगा। इसके बाद सीरिया में लड़ा जाएगा और 2043 में रोम के केंद्र में खिलाफत की स्थापना के साथ इसका अंत हो जाएगा। यह भविष्यवाणी बुल्गारिया की नेत्रहीन महिला भविष्यवक्ता बाबा वंगा ने की थी, जिनका करीब 20 साल पहले 1996 में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
बताते चलें कि बाबा वंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। उनका जन्म बुल्गारिया में हुआ था। पैदा होने के बाद करीब 12 साल तक उनकी आंखें ठीक थीं। कहा जाता है कि एक बड़े तूफान के दौरान उनकी आंखों में मिट्टी भर गई थी, जिससे उनकी आंख की रोशनी चली गई थी। वह अपने परिवार से बिछुड़ गई थीं। काफी दिनों बाद वह मिलीं। उन्होंने कई सटीक भविष्यवाणियां की हैं।
बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा को आधुनिक नास्त्रेदमस या लेडी नास्त्रेदमस कहा जाता है। जब वह 12 वर्ष की थी तब वह एक रेतीले तूफान में फंस गई थी, आंखों में धूल जाने तथा कई दिनों तक इलाज नहीं होने के कारण उनकी आंखें हमेशा के लिए चली गई। परन्तु अंधे होने के बाद उन्हें भविष्य को देखने की शक्ति मिली जिससे वह अपने आस-पास के लोगों की भविष्यवाणियां करने लगी। उनकी भविष्यवाणियां बिल्कुल सही सिद्ध होती थी जिसके चलते दुनिया भर के लोग उनके पास भविष्य पूछने आने लगे।
जब कभी वह एकांत में होती थी वह दुनिया का भविष्य देखने का प्रयास करती तथा भविष्यवाणियां करती। उन्होंने अपने जीवन काल में विश्व से जुड़ी दर्जनों भविष्यवाणियां की जो बाद में बिल्कुल सही साबित हुई। उनकी इन भविष्यवाणियों में इंदिरा गांधी के तानाशाह बनने, धरती के गर्म होने, अमरीका पर 9/11 का आतंकी हमला होने, 2004 में भयावह सुनामी तथा 2010 में सीरिया में शुरू हुई अरब क्रांति जैसी घटनाएं प्रमुख हैं जो पूर्णतया सच सिद्ध हुई।
बाबा वेंगा की मृत्यु 1996 में 85 वर्ष की अवस्था में हो गई थी। परन्तु अपनी मृत्यु से पूर्व उन्होंने दुनिया के भविष्य से जुड़ी कई ऐसी भविष्यवाणियां की जिनके सच होने पर दुनिया का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा।
बाबा वेंगा के अनुसार वर्ष 2016 में यूरोप पर कट्टरपंथी मुस्लिमों का हमला होगा और पूरे यूरोप में तबाही मच जाएगी। उल्लेखनीय है कि लीबिया के शहर सिर्ते पर कब्जा करने के साथ ही इस्लामिक स्टेट यूरोप के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। वर्ष 2025 तक यूरोप पूरी तरह तबाह और तहस-नहस हो चुका होगा जबकि 2043 में वर्तमान खाड़ी देशों की तरह यूरोप में भी इस्लामिक शासन होगा।
बाबा वेंगा ने किसी अफ्रीकी-अमरीकी के अमरीका के 44वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने की भविष्यवाणी की थी जो बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने के साथ ही सत्य हो गई। परन्तु उन्होंने यह भी कहा कि ओबामा अमरीका के आखिरी राष्ट्रपति हो सकते है। यह कैसे होगा, इसके लिए हमें समय का इंतजार करना होगा।
2043 में पूरा यूरोप इस्लामिक देश में बदल चुका होगा और रोम इसकी मुस्लिम राजधानी बन चुका होगा। 2066 में अमरीका यूरोप में ईसाई धर्म की पुर्नस्थापना के लिए जलवायु परिवर्तन हथियार (या न्यूक्लियर हमले) का उपयोग करेगा जो यूरोप से मुस्लिमों का सफाया कर देगा।