भोपाल। तीन महीने से दफ्तर नहीं आ रहे आईएफएस अफसर व्हीएस होतगी का तबादला किया जा सकता है। वन मुख्यालय में एक कर्मचारी से मारपीट के मामले में फंसे होतगी के निलंबन की अनुशंसा वन विभाग पहले ही कर चुका है। होतगी के दफ्तर नहीं आने और उनके मामले का पटाक्षेप भी नहीं होने से विभाग तबादला करना चाहता है।
उन्हें भोपाल से बाहर पदस्थ करने का विचार है, लेकिन इससे पहले सहायक वन संरक्षक होतगी का मौजूदा पदस्थापना स्थल पर आमद देना जरूरी माना जा रहा है। होतगी को संदेश भिजवाए गए हैं कि वे वन मुख्यालय में ज्वाइनिंग दें। ज्वाइनिंग के फौरन बाद उन्हें अन्यत्र पदस्थ किया जाएगा।
अधिकारियों का मानना है कि ऐसा करने से होतगी की वजह से जुड़े विवादों से छुटकारा मिल जाएगा। कर्मचारी इस मामले में अब तक नाराज हैं और होतगी पर कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं। विभाग के कुछ वरिष्ठ अफसर भी होतगी से नाराज हैं।