
रोजगार दिलाने के नाम पर ठग गिरोह ने प्रदेश के 36 जिलों में लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की. गिरोह ने जय किसान नाम से एनजीओ बनाया, जिसका हेड ऑफिस दिल्ली में है. दिल्ली हेड ऑफिस में संदीप शर्मा नाम का आरोपी बैठता है, जबकि भोपाल के ऑफिस में डॉक्टर पंकज शुक्ला नाम का आरोपी है.
एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि लोगों ने दोनों ही आरोपियों की लिखित में शिकायत की. लोगों का आरोप है कि आरोपियों ने रोजगार दिलाने के नाम पर किसी से 50 हजार तो किसी से एक लाख रुपए लिए. क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच के साथ कई पीड़ित लोगों के बयान भी दर्ज किए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.