![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEifMtICn9r13vzr2Bvmoj3zYZUWskoTdqbAm37quQrcTk8sX1uUCkSc3SDJTzwFXxSmYF0sXq2h9XPmsuUdfs5rICL6Pdw_XFxemy-Nvp9HcOi_OKBV1XfRVzpXEFW3eH9XTe0EClZQ56U/s320/55.png)
इन महिलाओं ने उसके स्पर्म को एक कूल बॉक्स में रखा और उस व्यक्ति को वहीं छोड़कर भाग गई. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि महिलाओं ने उससे रास्ता पूछा और इसी बहाने उसे एक कार में डाल लिया. गाड़ी काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार थी और उस पुरुष से पता पूछने का नाटक किया, जैसे ही वह पुरुष पता बताने के लिए आगे बढ़ा वैसे ही एक महिला ने उसपर बंदूक तान दी और उसे गाड़ी में बैठा दिया.
वे महिलाएँ उसे अज्ञात जगह ले गए. अज्ञात जगह पर पहुचने पर उन तीनों महिलाओं ने सिलसिलेवार तरीके से उस व्यक्ति पर बलात्कार किया. बलात्कार के दौरान आरोपी महिलाओं ने पीड़ित का स्पर्म एक प्लास्टिक बॉक्स में जमा किया और एक कूलर बॉक्स में लेकर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति को महिलाओं ने उसी जगह छोड़ दिया.
हालांकि वह डरा हुआ था और सेक्स नहीं करना चाहता था लेकिन महिलाओं ने उससे जबरदस्ती एक पेय पदार्थ पिला दिया जिसके तुरंत ही बाद वह उत्तेजित हो गया. इस समूचे घटनाक्रम के दौरान यह व्यक्ति पूरी तरह से सतर्क, चेतन अवस्था में था. जब वह पुलिस के पास गया तो उनका कहना है कि हमने ऐसी किसी घटना के बारे में नहीं सुना. लेकिन फिर भी पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.