भोपाल। केंद्र सरकार की ओर से 10 लाख रुपए से अधिक की सालाना सैलरी वाले लोगों को गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं देने के फैसले से राजधानी के करीब 40 हजार एलपीजी उपभोक्ता सब्सिडी के दायरे से बाहर हो सकते हैं। हालांकि राजधानी में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में 10 लाख से अधिक कमाई वाले लोगों की संख्या 40 हजार से अधिक हो सकती है, लेकिन इनमें कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं, जिनके नाम पर गैस कनेक्शन न हो।
अभी 667 रुपए का सिलेंडर
भोपाल में इस समय घरेलू गैस सिलेंडर 667 रुपए में मिल रहा है। आधार लिंक वाले उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सबसिडी के 195.70 रुपए जमा हो रहे हैं यानी उन्हें गैस सिलेंडर 471.30 रुपए में पड़ रहा है।