सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर गर्रा ग्राम से मानव तस्करी कर ले जाये गये 5 युवको सहित 5 नाबालिक बच्चो को वारासिवनी पुलिस ने कर्नाटक राज्य के गुलबर्गा से अपनी सुरक्षा में ले लिया है।
विगत 13 दिसम्बर को बच्चों के परिजनों ने वारासिवनी पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बच्चों को बहला फुसला कर 2 दिसंबर को नागपुर काम पर ले जाना बताकर उन्हें कर्नाटक के गुलबर्गा ले जाया गया।
परिजनों के अनुसार धापेवाडा गांव निवासी विजय नगपुरे इन बच्चों को गुलबर्गा ले जाकर एक गन्ने के खेत में पहुचा दिया था जहां उनके बंधक रखकर काम कराया जा रहा था उन्हंे अपने परिवारजनों से संपर्क करने नही दिया जा रहा था तथा उन्हें प्रताडित किया जा रहा हैं इस आशय की शिकायत किये जाने पर वारासिवनी का एक दल गुलबर्गा पहुचा और उन्होने बच्चों और युवको को अपनी सुरक्षा में ले लिया। पुलिस दल के गुलबर्गा से वापस आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। विजय नगपुरे फरार है। जिसके विरूद्ध धारा 363 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।