मंडला। राजधानी भोपाल में आज शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन मुख्यमंत्री निवास पर होना था ! इस शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन को लेकर प्रदेश के करीब चार लाख अध्यापक सविदा और गुरुजियों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था क्युकि उक्त सम्मेलन से अध्यापको की वर्षो पुरानी समान कार्य समान वेतनमानए शिक्षा विभाग में सविलियन जैसी कई अन्य मांगो व् विसंगतियों का निराकरण होने वाला थाए किन्तु मुख्यमंत्रीजी के पिताजी के ख़राब स्वास्थ और व्यस्थता के चलते उक्त सम्मेलन स्थगित किया गया हे !
मुख्यमंत्री जी से राज्य अध्यापक संघ का प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल आज सुबह प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव और महासचिव दर्शनसिंह चौधरी के नेतृत्त्व मिला और सम्मेलन स्थगित होने से पर चर्चा की और मुख्यमंत्री महोदय से अध्यापक हित में कुछ भी निर्णय करने को कहा तो मुख्यमंत्रीजी ने राज्य अध्यापक संघ के प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल को आस्वस्त करते हुए कहा की मै आज ही अधिकारियो को निर्देश देकर अध्यापको की अंतरिम राहत की तीसरी और चौथी क़िस्त एक साथ देने के आदेश जारी करवाता हु ! शेष अध्यापको की समस्याओ और विसंगतियों पर बाद में चर्चा कर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जायेगा !
मुख्यमंत्रीजी से चर्चा के उपरांत प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी के पिताजी का स्वास्थ ठीक नही होने से शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन में अपना पर्याप्त समय नही दे सकते थे इसलिए आज यानि 24 दिसंबर को होने वाला शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन अभी दिनों के लिये स्थगित किया गया हे ! मुख्यमंत्रीजी ने अध्यापक सवर्ग को दी जा रही अंतरिम राहत की शेष बची तीसरी और चौथी किस्तों के आज ही आदेश जारी करवाने की बात कही हे ! यदि दोनों शेष किश्तों के आदेश अभी जारी होते हे तो यह प्रदेश के अध्यापको को भी एक जनवरी 2016 से ही प्रदेश के अन्य कर्मचारियों की तरह सातवे वेतनमान का लाभ मिलेगा ! 2013 के हमारे आंदोलन की तहत हुए समझोते के अनुसार मुख्यमंत्रीजी ने यह वादा भी किया था कि जब भी प्रदेश के कर्मचारियों को सातवा वतमान मिलेगा में प्रदेश के अध्यापको को भी दुगा !
राज्य अध्यापक संघ के प्रांतीय महासचिव दर्शनसिह चौधरी ने बताया कि प्रदेश के अध्यापको को निराश होने की जरूरत नही हे ! मुख्यमंत्रीजी अध्यापको की समस्याओ के प्रति बहुत ही सवेदनशील हे ! मुख्यमंत्रीजी स्वय कल मीडिया के माध्यम से चर्चा कर अवगत करवायेगे की वे उक्त सम्मेलन में अध्यापको के हित में क्या क्या निर्णय लेने वाले हे ! हमसे चर्चा में आज मुख्यमंत्रीजी ने कहा की अभी मेरी निजी व्यस्तता के चलते में सम्मेलन में पूरा समय नही दे पाऊगा केवल अभी शेष बची अंतरिम राहत कि दोनों किस्तों के आदेश जारी करवाने की बात कही हे ! मुख्यमंत्रीजी ने साथ ही यह भी कहा हे कि शीघ्र ही अध्यापको की अन्य मांगो और विसंगतियों का निराकरण होगा ! आज मुख्यमंत्रीजी से मुलाकात के समय राज्य अध्यापक संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में प्रांताध्यक्ष व् महासचिव के साथ राघवेन्द्र सहोगारा रीवाए शैलेन्द्र त्रिपाठी सतना भी मौजूद थे !