इंदौर। एक दवा व्यापारी से दिनदहाड़े 6 लाख रूपए की लूट को अंजाम देने का मामला सामने आया है. ये घटना उस समय हुई जब व्यापारी गाड़ी का टायर पंचर होने के कारण कार को सड़क पर ही छोड़ गया था. जानकारी के मुताबिक, दवा व्यापारी राजेश राजपाल सोमवार सुबह अपनी इंडिका कार से दुकानदारों से पेमेंट लेने निकले थे. इसके लिए वो पहले गीता नगर गए. जहां से कैश लेकर वो ऊषा नगर के लिए रवाना हुए.
रास्ते में उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया. पंचर ठीक कराने के लिए वो गाड़ी को लॉक कर मैकेनिक की दुकान पर मदद लेने चले गए. इस दौरान उनका कैश से भरा बैग गाड़ी में ही रखा हुआ था. जब वो वापस आए तो पाया कि गाड़ी के पीछे का कांच टूटा हुआ है और उनका पैसों से भरा बैग गायब है. घटना के बाद राजेश ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस के मुताबिक चोरी हुए बैग में 6 लाख की राशि के साथ-साथ बिना साइन किए कुछ ब्लैंक चेक भी थे. पुलिस का मानना है कि वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने राजेश को फॉलो किया होगा और मौका मिलते ही बैग पर हाथ साफ कर लिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.