नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के ऑड-ईवन के फार्मूले को एक 8वीं क्लास के बच्चे ने सॉल्व कर दिया। दरअसल, दिल्ली में 1 जनवरी से शुरू होने वाले ऑड-ईवन गाडिय़ों से दिल्ली की जनता काफी परेशान है। लोग समझ नहीं पा रहे वह कैसे समय पर दफ्तर या फिर दूसरी जगह पहुंचेंगे। नोएडा के एमिटी स्कूल में आठवीं क्लास में पढऩे वाले अक्षत मित्तल ने एक समाधान के तौर पर वेबसाइट बनाई है जो लोगों के बीच कार पूलिंग को आसान बनाएगी।
वेबसाइट पर क्लिक करके अपने रूट की जानकारी देकर आसानी से कार पूलिंग की जा सकती है। स्कूल की प्रिंसिपल रेनू सिंह ने बताया कि दिल्ली में ऑड-ईवन नंबर की गाडिय़ों के एक-एक दिन सड़क पर चलने के फैसले को लेकर लोग सोशल साइट्स पर दिक्कतें बता रहे हैं। इन सब बातों को देखते हुए अक्षत ने वेबसाइट बनाई।
www.dd-even.com लोग इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर किसी के पास ऑड नंबर की गाड़ी है। नए फैसले से वह 6 दिनों में से सिर्फ तीन दिन ही गाड़ी सड़क पर उतार पाएगा। ऐसे में शख्स तीन दिन कैसे ऑफिस या अन्य स्थान पर जाएगा यह बड़ी समस्या है। ऐसे लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वेबसाइट पर जाकर उसमें पूरी डिटेल डालनी पड़ेगी। इसमें शख्स का नाम, गाड़ी नंबर, पता आदि चीजों की जानकारी देनी होगी। अगर उस रूट पर किसी ईवन गाड़ी वाले शख्स ने रजिस्ट्रेशन किया होगा तो उसके साथ कार पूलिंग की जा सकती है।
रेनू सिंह ने बताया कि अक्षित ने बहुत अच्छा प्रयास किया है। इससे न सिर्फ हजारों लोगों को फायदा मिलेगा बल्कि स्कूल का नाम भी ऊंचा किया है। अक्षत ने बताया कि अगर एक ही रूट पर 4 से 5 लोग जाने वाले होंगे तो लोगों को इसका बहुत फायदा मिलेगा। ऐसे में लोगों को हफ्ते में एक दिन ही अपनी गाड़ी निकालनी पड़ेगी।