![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEisLDFbniSIgPTSrAr5QC6Rk328cXRntY0ET-DOPItktyM03hjbpnFvFX-mFZdQ7aMR8HNQQKC8tVp7SUijXs1ecmE8cL5NjhUz0P9_6CoLyF_R1VLnZAi0q_Ko6ncjNdrKpOTsc1aRv3M/s320/55.png)
एसबीआइ के पांच सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शामिल हैं.
एआइबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और एआईबीईए के बीच मई में एक करार पर हस्ताक्षर हुए थे. इसमें बैंक में काम करने वाले अलग-अलग वर्ग के कर्मचारियों की ड्यूटी और पारिश्रमिक को परिभाषित किया गया था.
SBI के पांच सहयोगी बैंक इस करार का हिस्सा हैं. भारतीय स्टेट बैंक ने कर्मचारियों के लिए सेवा की अलग शर्तें बनाई हुई हैं, जो प्रबंधन और यूनियन के बीच करार पर आधारित हैं.ये अन्य बैंकों पर लागू नहीं होती हैं. हालांकि, सहयोगी बैंकों का प्रबंधन एसबीआई की सेवा शर्तों को लागू कर रहा है. यह गैरकानूनी है. यह करार का उल्लंघन है.