
एसपी मनोज सिंह के अनुसार 2 दिसंबर को शाम 7 बजे एकीकृत जांच चौकी पर एक ड्राईवर के साथ मारपीट का मामला हुआ था, जिसके बाद जांच चौकी पर जमकर हंगामा हुआ था. इस हंगामें में आप पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे. इस मामले में परिवहन चेक पोस्ट के दो सिपाही अशोक खावड़े और जय प्रकाश हिन्ना को चोट लगी थी.
परिवहन चेक पोस्ट द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर जावद पुलिस ने नवीन अग्रवाल,अशोक सागर और अक्षय धनगर सहित 28 लोगो के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 294, 353, 327, 427, हरिजन एक्ट और लोक संपत्ति विरूपण अधिनियम (तीन) के तहत दर्ज किया था. इसी मामले में तीन नेताओं की गिरफ्तारी की गई है.