
वहीं हत्यारों की बर्बरता और गुप्तांग काटने की घटना को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि हत्या की वजह अवैध संबंध भी हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस विभिन्न आशंकाओं को तलाशते हुए मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार धीरेंद्र ईश्वर अपने परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर 24 में रहता था। उसके परिवार में पत्नी और दो साल की बेटी है। धीरेंद्र का एक बेटा भी था, जिसकी पिछले महीने मृत्यु हो गई थी। करीब 15 दिन पहले वह अपने परिवार के साथ बेगमपुर इलाके में रहने के लिए आया था। मसाज का काम करने वाला धीरेंद्र आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विंग का जिलाध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता था। परिजनों के अनुसार धीरेंद्र रविवार शाम पार्टी की एक मीटिंग की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने मोबाइल पर धीरेंद्र से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन लगातार स्विच आफ मिला। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
तड़के जंगल में लोगों ने देखा शव
सोमवार तड़के बेगमपुर से लगे जंगल से गुजर रहे कुछ लोगों ने एक शव पड़ा हुआ देखा। लोगों के अनुसार शव का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। पेट फटा था और गुप्तांग भी कटे थे। नृशंस हत्या की भनक मिलते ही जंगल में लोगों का तांता लग गया। इसी बीच धीरेंद्र के परिजन भी वहां पहुंच गए। जिन्होंने शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की करीब एक दर्जन टीम देर शाम तक जंगल में धीरेंद्र के गुप्तांग तलाशने में जुटी रहीं