मंडला। राज्य अध्यापक संघ के अध्यापकों के विरोध के बाद बीजाडाण्डी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से बी.आर.सी. सहित हायरसेकेण्डरी जमठार,हाईस्कूल मैली के प्राचार्य का प्रभार छीन लिया गया है। बी.आर.सी. बीजाडाण्डी का प्रभार अध्यापक मोहन यादव को और हायरसेकेण्डरी जमठार, हाईस्कूल मैली के प्राचार्य का प्रभार अवधेश कुमार दुबे शासकीय हाईस्कूल विजयपुर को सौपां गया हे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के पद से हटाने के लिये कलेक्टर लोकेश जाटव ने जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। राज्य अध्यापक संघ का कहना है कि बी.ई. ओ. पद से हटाये जाने तक संघ अपना विरोध जारी रखेगा।