BEO पर अध्यापकों ने लगाया अभद्रता और वसूली का आरोप

मंडला। मंगलवार को राज्य अध्यापक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर और बीजाडाण्डी ब्लाक शाखा के अध्यक्ष गंगाराम यादव की अगुवाई में अध्यापकों ने कलेक्टर मण्डला लोकेश जाटव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डाॅ. संतोष शुक्ला और डी.पी.सी. डाॅ राम हर्ष वर्मा को ज्ञापन सौपंकर बीजाडाण्डी ब्लाक के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की। 

अध्यापकों ने अधिकारियों को बताया कि बी.ई.ओं के द्वारा समस्या का निराकरण कराने आये अध्यापकों से अभद्रता पूर्ण बाते की जाती हैं। ‘‘तू‘‘ ‘‘तेरे‘‘ ‘‘तुझे‘‘ नहीं छोडूंगा, निलम्बित करवा दूंगा‘‘ जैसी शब्दावली का उपयोग हरदम उनके द्वारा की जाती है। अध्यापकों ने बताया कि बी.ई.ओ. के पास हायरसेकेण्डरी जमठार,हाईस्कूल मैली,और बी.आर.सी. का भी प्रभार है। अध्यापकों ने इन अधिकारी पर  अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में वसूली का आरोप भी लगाया है अध्यापकों ने लिखित पत्र में आरोप लगाया है कि बिना पैसे के एरियर्स का भुगतान नहीं किया जाता है। 

उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं कर अध्यापकों को परेशान किया जाता है। अध्यापकों ने अधिकारियों को बताया कि जब ये अधिकारी हायर सेकेण्डरी बरगांव के प्रभार में थे तब पालक शिक्षक संघ के द्वारा अनियमितता की शिकायत की गई थी और उन्हैं वहां से हटा दिया गया था। संघ के पदाधिकारियों ने अरोप लगया कि बी.ईओ. संघ के पदाधिकारियों से भी हमेशा अभद्रता पूर्ण बातें करते हैं। अध्यापकों ने अधिकारियों को बताया कि ऐसें अधिकारियों के कारण ब्लाक के अध्यापक एवं कर्मचारी हमेशा मानसिक रूप से प्रताड़ित रहते हैं इनके खिलाफ कार्रवाई की जावे। 

ज्ञापन सौपने वाले अध्यापको में ओमकार मिश्रा,प्रबोध लाकड़ा,वेदप्रकाश पाण्डे,मोहन यादव,विवके मिश्रा,लोकसिंह मरावी,कमलेश मरावी,रवि यादव,रफीक आजाद,सुरेश कोर्चे,ब्रजेश तिवारी,अमरसिंह चन्देला,संजीव सोनी,लखन शुक्ला,कमोद पावले,कुशल सिंह परस्ते,खुशीलाल परते,गोविंद मरावी,तोड़र मरावी,संतोष मरावी,विनोद मरावी,सुरेश उर्रेती,वीरूसिंह धुर्वे,दिनेश सैयाम,संतोष परस्ते,उमाशंकर मार्को,अमरसिंह परते,मुकेश यादव,अखिलेश नामदेव,कमलेश सोनवानी,सलिल तिवारी,सुमरन धूर्वे,प्रताप टिकहरिया,जितेन्द्र झारिया, अनूप मरावी,नीरज साहू,संतोष गौठरिया,प्रदीप प्रकाश उपाध्याय,अनिल नंदा,खुमान विश्वकर्मा,रामलाल मसराम,जगत मरावी,मुकेश मरावी,संतोषी मसराम, राम जी यादव आदि शामिल थें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!