
इकराम ने फिल्म की शूट के लिए इंदौर में लोकेशन खंगालना शुरू कर दिया है. इसके लिए सोमवार को उन्होंने लालबाग, बायपास, खंडवा रोड की लोकेशन देखी. इकरान ने बताया कि फिल्म की शूट जनवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू होनी है. जिससे पहले उन्हें लोकेशन फाइनल करनी होगी.
इकराम की मानें तो फिल्म 'यारों की बारात' में बिंदास सनी लियोन पहली बार कॉमेडी करती दिखाई देंगी. वो एक पंजाबी लड़की की भूमिका निभा रही है जो विदेश में पली है लेकिन अपनी संस्कृति और रिवाजों से अब तक जुड़ी हुई है. सनी के साथ इस फिल्म में तीन नए एक्टर्स बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.