भोपाल। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तल्ख मिजाज और तीखे तेवर दिखाने वाले विधायकों के सुर बुधवार को कुछ बदले हुए से नजर आए। मप्र विधानसभा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान विधायकों ने अपना टैलेंट दिखाया।
कुछ विधायक अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाते नजर आए, तो कुछ ने फोटोग्राफी आजमाई। कार्यक्रम में विधायकों ने बदले हुए अंदाज में एक-दूसरे का मनोरंजन किया। विधायकों ने किस्से, कहानियां और शायरियां सुनाकर लोगों की वाहवाही लूटी।
विधायक केके श्रीवास्तव ने मंच संभालते हुए भगवान राम की भक्ति में एक गीत पेश किया। वहीं, विधायक शैलेंद्र जैन ने मुझको यकीन है सच कहती थी, जो भी अम्मी कहती थी.. कविता पढ़ के सुनाई। दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ विधायकों ने फोटोग्राफी कर अपना शौक पूरा किया। इनके बाद विधायक बुंदेला लाल मार्को अपने साथ बुंदेलखंड की झलक लिए मंच पर पहुंचे और उन्होंने नानतुरी पानी लाने.. लोक गीत गाया। वहीं, विधायक लालसिंह आर्य ने इतनी शक्ति हमें देना दाता.. गीत गा लोगों को खूब तालियां बटोरी। इसके बाद तो सांस्कृतिक संध्या में शेरों-शायरी, गानों और गजलों का दौर देर तक चलता रहा।