
मामला छापीहेड़ा के ज्ञानमंदिर हाईस्कूल का है। स्कूल संचालक रामबाबू शर्मा ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि डीईओ ने रिश्वत न मिलने के कारण उनके स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। कलेक्टर कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान स्कूल संचालक से उनके हित में फैसला कराने की एवज में 30000 रूपये की रिश्वत मांगी गई। इससे दंग स्कूल संचालक ने लोकायुक्त को शिकायत की। तय रणनीति के अनुसार बुधवार को लोकायुक्त ने कलेक्टर राजगढ़ के रीडर श्री पुष्पद एवं शिक्षा विभाग में लेखापाल सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।