कानपुर। पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी का शैक्षणिक रिकॉर्ड गायब हो गया है. अटल बिहारी वाजपेयी ने कानपूर के डीएवी कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में फर्स्ट डिविजन से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक डाक्यूमेंट्री बनाने के लिए कॉलेज से वाजपेयी का शैक्षणिक रिकॉर्ड मांगा गया. मामला सामने आते ही बीजेपी कार्यकर्ता विश्वविद्यालय पहुंचे और मामले को कुलपति के सामने रखा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति से मुलाकात कर शैक्षणिक रिकॉर्ड को उपलब्ध कराने की मांग राखी. रिकॉर्ड न मिलने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की धमकी भी दी है. फिलहाल, यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कर रहा है. आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर एक डाक्यूमेंट्री बना रहीं हैं.