भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान के बेटे के नाम हाल ही में बैंक का नोटिस आया है।
पुलिस के मुताबिक मुगालिया छाप के एक किसान मनोहर मेवाड़ा का शव आज सुबह नौ बजे ग्रामीणों ने ग्राम भीलवाड़ा के पास एक पेड़ पर लटका देखा। किसान के बेटे हुकुमसिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रोजाना सुबह होने के पहले तीन-साढ़े तीन बजे तक घर से निकल जाते हैं। वे रात को एक मंदिर में पूजा करने के लिए घर से जल्दी निकलते हैं और शनिवार को भी रोजाना की तरह सुबह-सुबह ही घर से निकल गए थे।
हुकुम सिंह का कहना है कि सुबह करीब नौ बजे उन्हें एक ग्रामीण ने सूचना दी कि भीलवाड़ा गांव के पास उनके पिताजी का शव लटका है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और फिर पुलिस में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।