जबलपुर। जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने भाजपा नेता और सोसायटी संचालक पंचम पटेल के घर सहित तीन ठिकानों पर छापा मारा है. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई.
सूत्रों के मुताबिक, लोकायुक्त पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह पंचम पटेल के मनमोहन नगर स्थित घर के अलावा रावण पार्क और बजरंग नगर स्थित उसके ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. प्रारंभिक जांच में पंचम पटेल के घर, किराए पर संचालित किए जा रहे हॉस्टल और सोसायटी की दुकान पर आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी अहम जानकारियां मिली हैं.
रांझी में सोसायटी संचालक पंचम पटेल के ठिकानों पर प्रारंभिक जांच में 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ है. पंचम पटेल को भाजपा का कद्दावर नेता माना जाता हैं. उनके ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस के छापे की कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में भी हडकंप मचा हुआ हैं.
दरअसल, लोकायुक्त पुलिस को पंचम पटेल के कम समय में काफी संपत्ति अर्जित होने की शिकायत मिली थी. शिकायत के साथ सबूत पुख्ता होने के आधार पर ही छापे की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. लोकायुक्त पुलिस ने अभी आधिकारिक तौर पर छापे की कार्रवाई से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने तक काली कमाई का आंकड़ा करोड़ों रुपयों तक पहुंच सकता है.