
घटना के बारे में पता चलते ही शाजापुर भाजपा विधायक अरुण भीमावद और भाजपा नगर अध्यक्ष किरण ठाकुर समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां वो एसडीओपी और दूसरे पुलिस अधिकारियों से बहस करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्कि करने लगे.
विवाद की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर बड़ी तादाद में पुलिस बल के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को खदेड़ते हुए स्थिति को संभाला. तनाव की स्थिति को देखते हुए पोलिंग बूथ पर एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.