जबलपुर। निवाड़गंज में रहने वाले चावल व्यापारी और राज्यमंत्री शरद जैन के भाई अरविंद जैन के साथ एक्सीडेंट के बाद भीड़ ने मारपीट कर दी। अरविंद की कार से बाइक सवार युवक को टक्कर लग गई थी, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद अरविंद कार बैक करके निकलने लगे, जिस पर भीड़ ने घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी।
अरविंद जैन (60 वर्ष) अपने परिजन के साथ बुधवार शाम 6.30 बजे कार से सिविक सेंटर जा रहे थे। जैसे ही वह अंजुमन स्कूल के सामने के मोड़ से अंदर घुसे। तभी एक बाइक सवार उनकी गाड़ी के सामने आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गिर गया। उसकी पैर में गंभीर चोट आ गई। अरविंद अपनी कार को रिवर्स किया और वापस जाने लगे। लोगों ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन वे जाने लगे। इसी दौरान उनकी कार से एक युवक लटका हुआ है, जिसने उनका हाथ खींचा और इसी दौरान कुछ और लोग आ गया और उन्होंने उनकी पिटाई कर दी। नाक में चोट लगने से खून निकल आया। बताया जा रहा है कि बाइक चालक संवाददाता है। जिसके पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
रिश्तेदारों ने किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही अरविंद के रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने हंगामा करते हुए आरोपी को सामने लाने की बात कहीं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद घायल को अस्पताल भिजवा दिया गया था। वहीं पास ही एक गाड़ी सुधारने की दुकान के संचालक पर शंका करते हुए मारपीट करने वाले आरोपी के बारे में जानकारी देने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। जब उसने आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कहीं तो फिर रिश्तेदारों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। पुलिस ने भी चुप्पी साध रखी थी।
राज्यमंत्री के बदले सुर
बताया जा रहा है कि घायल अरविंद राज्यमंत्री शरद जैन के चचेरे भाई हैं। मौके पर पहुंचे राज्यमंत्री ने पुलिस को तत्काल आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा।
भीड़ देखकर कहा- मैं तो यहां से निकल रहा था
राज्यमंत्री शरद जैन ने जैसे ही भीड़ देखी, उनका सुर बदल गया। उन्होंने कहा कि वह यहां से निकल रहे थे। घटना के बारे में पता चला तो रुक गए। इसके बाद वह अपने भाई को सड़क किनारे ले गए और उनसे बातचीत कर रवाना हो गए।