Head:- अंग्रेज अफसर की मजार: लवमैरिज के लिए चढ़ती है सिगरेट

अंग्रेज अफसर की मजार: लवमैरिज के लिए चढ़ती है सिगरेट

लखनऊ। आप इसे आस्था कहें, अन्धविश्वास या फिर कुछ और, लेकिन यह सच है. ब्रिटिश कैप्टन की मजार पर हिंदू और मुस्लिम दोनों का तांता लगता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं राजधानी लखनऊ के मूसाबाग की एक मजार की. 

ऐसी मान्यता है कि इस मजार पर सिगरेट चढ़ाने से मन्नतें पूरी होती हैं, खासकर प्रेमी-प्रेमियों की. यही वजह है कि हजारों की संख्या में प्रेमी-प्रेमिका इस अंग्रेज कैप्टन की मजार पर सर झुकाते हैं और सिगरेट चढ़ाते हैं. हम बात कर रहे हैं ब्रिटिश कैप्टन फ्रेड्रिक वेल्स की, जिन्हें लखनऊ में सिगरेट वाले बाबा और गोरा बाबा के नाम से भी जाना जाता है. यहां ऐसी मान्यता है कि सिगरेट चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यही वजह है कि इस ब्रिटिश सिपाही की मजार पर दूर-दूर से लोग सिगरेट चढ़ाने आते हैं. इनमें ज्यादातर नौजवान होते हैं जिन्हें अपने प्यार की तलाश रहती है.

स्थानीय लोगों का मानना है की ब्रिटिश कैप्टन को सिगरेट बहुत पसंद थी. कई लोगों ने यहां तक कहा कि मजार पर जलती सिगरेट रखते ही यह तेजी से जलती है जैसे इसे कोई पी रहा हो. इस मजार पर क्रिसमस और नए साल के मौके पर काफी भीड़ रहती है. वैसे साल के अन्य दिनों में गुरुवार को श्रद्धालु काफी संख्या में यहां आते हैं और सिगरेट चढ़ाते हैं.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });