श्री परशुराम इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी: कर्मचारियों का वेतन हड़प रहा

Bhopal Samachar
प्रति,
संपादक महोदयजी
भोपाल समाचार

विषयः- श्री परशुराम इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड रिसर्च, ग्राम धनोरा- जसवाडी जिला खण्डवा (मप्र) में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसरो को सोसायटी द्वारा वेतन एवं नियुक्ति पत्र नही मिलने से आर्थिक परेशानी को समझने, मदद करने बावत्।

महोदयजी,
उपरोक्त विषय के अंतर्गत निवेदन है कि, हम सभी प्रोफेसर इस विभाग में कार्यरत है।
1 योगेष अग्रवाल ;
2 श्याम नाफडे ;
3 मिर्जा अशफाक बैग 
4 नाजिया खान ;
5 निशा भावसार ;
6 आषीष प्रजापति ;

हम सभी असिस्टेंट प्रोफेसर श्री परषुराम इंस्टीट्यूट आफॅ टेक्नालाॅजी एण्ड रिसर्च खण्डवा में कार्यरत है, वर्तमान में हमारे द्वारा ईमानदारी, लगन के साथ षिक्षण कार्य किया जा रहा है किन्तु नियुक्ति से लेकर अभी तक असिस्टेंट प्राफेसरो को वेतन नही मिला है जिसमे किसी प्रोफेसर को 5 माह, किसी को 4 माह से वेतन नही मिलने की वजह से उन्हे आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। 

इस संबंध मे समस्त प्रोफेसरो द्वारा मधुश्री चटर्जी (डायरेक्टर), एस के बनर्जी (चेयरमेन), देवेन्दª षास्त्री, डाॅ हितेष पटेल उर्फ पाटीदार (बोर्ड आॅफ डायरेक्टर), सैबल दासगुप्ता (डायरेक्टर) इन समस्त लोगो से मिलकर प्रोफेसरो ने वेतन के संबंध में चर्चा की तो इनके द्वारा हम सभी लोगो को बार-बार आष्वासन दिया जाता रहा लेकिन उनके द्वारा दी गई समय सीमा खत्म होती चली गई लेकिन उनके द्वारा हर बार आष्वासन देने से हम सभी प्रोफेसर त्रस्त होकर उनकेे द्वारा बार-बार की जाने वाली वादा-खिलाफी के बारे में उन्हे चेताया गया तो उनके द्वारा हम प्रोफेसरो के साथ अभदª व्यवहार किया गया तथा हम लोगो को नौकरी छोडकर चले जाने को कहा गया और कहा गया कि तुम प्रोफेसरो के पास कोई भी सबूत नही है।

यह सुनकर हम लोग हैरत मे पड गए क्योंकि हममे से कुछ  प्रोफेसरो की नियुक्ति दैनिक समाचार पत्रिका में विज्ञापन छपा था उसके बाद हमारा साक्षात्कार हुआ था और हम सभी को कार्य पर रख लिया गया था और कहा गया था कि जल्द ही आपको नियुक्ति पत्र देगे लेकिन अभी तक इनके द्वारा नियुक्ति पत्र नही दिया गया है।द्य¨£ा किया गया। हमारे  द्वारा जब भी नियुक्ति पत्र की माॅंग की जाती है तो टाल दिया जाता है और कहा जाता है कि आप  लोग बार-बार नियुक्ति पत्र की बात करोगे तो कार्य छोडकर चले जाअ® न ही नियुक्ति पत्र मिल¢गा न वेतन । 

इस काॅलेज मे हम लोगो के साथ जो श®षण हो रहा है ऐसा श®षण पूर्व मे भी अनेक प्रोफेसर¨ क¢ साथ कर चुके है जो वेतन नही मिलने की वजह से प्रताडित होकर वे काॅलेज छोडकर चले गये। वही श®षण निति हमारे साथ दोहराई जा रही है ताकि हम लोग त्रस्त होकर काॅलेज छोडकर चले जाये। आखिर हम प्रोफेसरो के साथ इतना अन्याय एवं अत्याचार श®षण क्यो किया जा रहा हैघ् हम प्रोफेसरो को कहा गया था कि आपका वेतन ।

प्ब्ज्म् - न्ळब् ;त्ळच्टध्क्।टटद्ध  के मापदण्ड के तहत दिया जाएगा लेकिन हम भुखे पेट कैसे कार्य कर पाएगेघ् आखिर हम लोगो पर  ेहमारे परिवार® की जिम्मेदारीयाॅ भी है। ऐसी कठिन परिस्थिति मे एवं बिना वेतन एवं बिना नियुक्ति पत्र के हम लोगो से कार्य लिया जा रहा है श®षण किया जा रहा है । जिसकी वजह से हम लोगो को मानसिक, आर्थिक परेषानियो का सामना करना पड रहा है। 

पूर्व मे दिनाॅक 22/04/2015 को श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय एवं जिला पुलिस अधीक्षक को एक पत्र प्रेषित कर न्याय की मांग की थी लेकिन हमारे साथ न्याय नही हुआ। 

दिनाॅक 22/08/2015 को वेतन एवं नियुक्ति पत्र के संबंध मे डाॅÛ हितेष पटेल उर्फ पाटीदार जो कि काॅलेज मैनेजमेंट के सदस्य और फायनेंस इंर्चाज है, इनसे चर्चा की तो इनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि जब आपको वेतन नही मिल रहा तो आप सर्विस छोडकर चले जाओ और चेताया गया कि आज के बाद आप लोग सिटी आॅफिस या काॅलेज परिसर मे कदम ना रखना नही तो अपना अ़च्छा बुरा आप जानना । यह सुनकर हम सभी प्रोफेसरो को दुःख और पीडा हुई तब जाकर हमारे द्वारा न्याय के लिए पुनः 25/08/2015 एव  08/09/2015 ं  को जन सुनवाई मे एक षिकायती पत्र देकर जिला कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया एवं समस्त सम्बधित षासकीय विभागो को भी षिकायत की जिसका भी आज दिनाॅक तक कोई निराकरण नही हुआ।

इसमे नाजिया खान का 5 माह 22 दिन , निषा भावसार का 1 माह 18 दिन , मिर्जा अषफाक बैग    का 4 माह 22 दिन , आषीष प्रजापति का 4 माह 22 दिन , योगेष अग्रवाल का 1 माह एवं ष्याम नाफडे का 2 माह तक का वेतन एवं नियुक्ति पत्र , अनुभव प्रमाण पत्र नही दिया ।
अभी तक के कोई कार्यवाही न होने से काॅलेज प्रबंधन के हौसले बुलंद हो गये और हम सभी पीडित प्रोफेसरो को काॅलेज आने से मना कर दिया एवं ना ही नियुक्ति पत्र दिया ना अनुभव प्रमाण पत्र । 
 विष्वसनीय सुत्रो से पता चला है कि हमारे स्थान पर अन्य प्रोफेसरो को नियुक्त किया गया है निवेदन है कि पीडित प्रोफेसरो को उनका रूका हुआ वेतन दिलवाने मे मदद  कर श्री परषुराम इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड रिसचर्, गा्रम धनोरा- जसवाडी जिला खण्डवा (मÛप्रÛ) मे चल रही धांधलियो की सूक्ष्मता से जाॅच की जाये ताकि अन्य प्राफेसरो के साथ भी अन्याय ना हो।
हम सभी प्रोफेसरगण आपके आभारी रहेगे।                                                                

प्रार्थीगण
दिनाॅकः-14.12.215
                                  

          


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!