![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhDlr3abSOT7Sno5UmuuUuEMCONQXOvzXhnWEf8btLby0vWHnsBM8GfZ-_an_ndjvbgxJIVJGhJ6ct8FTDjsQhjPllSLlxx92wEYnFdL_wvm2hCuiNBIVK5PBZ9A9Qq21lI-9Urhu573pg/s320/55.png)
ये कार्यकर्ता हाल में हुए मंडल चुनाव को लेकर खासे नाराज थे. जिले के 16 मंडल अध्यक्ष के चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरंदाज कर, आला नेताओं ने अपनी पसंद के अध्यक्षों की नियुक्तियां कर दी. जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में खासी नाराजगी हैं. कार्यकर्ताओं की नाराजगी का गुबार जिला अध्यक्ष की रायशुमारी में फूट पड़ा. विवाद बढ़ता देख भाजपा पदाधिकारियों ने आनन-फानन में मीडिया के कैमरों को रोककर, मीडिया को बाहर भी कर दिया.
रायशुमारी की इस बैठक में जिले के जावरा विधायक राजेंद्र पाण्डेय, आलोट विधायक जितेंद्र गेहलोत और रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप सहित राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी भी मौजूद थे, जिन्होंने बमुश्किल नाराज कार्यकर्ताओ को शांत करवाया.
जिला अध्यक्ष को लेकर रखी गई रायशुमारी निर्वाचन अधिकारी मदनलाल राठौड़ ने संपन्न करवाई जिसमें मंडल स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओ को ही बुलाया गया था. सक्रिय कार्यकर्ता पार्टी द्वारा दिए गए तीन नामों में से किसी एक नाम पर मुहर लगाएंगे और बंद लिफाफे में यह नाम नाम भोपाल भेजा जाएगा. अध्यक्ष का ऐलान भोपाल से ही किया जाएगा.