भोपाल। आधार से पैन नंबर लिंक कराने पर ही दिसंबर की सेलरी देने के आदेश का कर्मचारी ने विरोध किया। मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव अंटोनी डिसा को ज्ञापन सौंपा।
कोषालय ने दो दिन पहले ही विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं कि कर्मचारी आधार से पैन नंबर लिंक करा लें, नहीं तो उन्हें दिसंबर महीने का वेतन नहीं मिलेगा। नंबर लिंक कराने की जानकारी देने को भी कहा गया है। मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इसके विरोध में कई विभागों के कर्मचारियों के साथ मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष जितेंद्र सिंह, आरके चंदेल, लखन पाराशर, मयूर उपाध्याय, आरके गुप्ता विजय रैकवार समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।