सागर। दिल्ली से भोपाल आने वाली संपर्क क्रांति की जनरल बोगी के यात्रियों ने चोरी के संदेह में एक युवक को चलती ट्रेन में उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा। करीब एक घंटे तक पिटाई करने के बाद ट्रेन बीना के पास आईबीएच सिग्नल पर रुकी तो घायल युवक के हाथ-पैर बांधकर पटरी के किनारे फेंक दिया। युवक को बीना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
औरंगाबाद में रहने वाले 18 वर्षीय शेख जावेद ने बताया कि संपर्क क्रांति की जनरल बोगी में एक यात्री का पर्स चोरी हो गया. इस बात पर हंगामा होने और यात्रियों के एक जगह इकठ्ठा होने का फायदा उठाते हुए बदमाश ने
पर्स जावेद की जेब में रख दिया.
जावेद को इस बात अहसास होने पर तुरंत उसने कहा कि किसी ने पर्स मेरे जेब में रख दिया है. जावेद की बात सुने बगैर यात्रियों का समूह उस पर टूट पड़ा. यात्रियों ने उसे अपर बर्थ से उल्टा लटका दिया और बेल्ट, जूते व चप्पलों से उसकी बेरहमी पिटाई करना शुरू कर दी. बेरहमी से पिटाई का यह सिलसिला करीब एक घंटे तक चला. बीना रेलवे स्टेशन के पास आईबीएच सिग्नल पर ट्रेन के रूकने के बाद यात्रियों ने हाथ-पैर बांधकर उसे पटरी के किनारे फेंक दिया.