भारतीय रेलवे ने 24 दिसंबर से तत्काल टिकट के किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है. यह बढ़ोत्तरी 10-30 परसेंट तक है. इंडियन रेलवे की वेबसाइट www.indianrail.gov.in के अनुसार गुरुवार से तत्काल टिकट के दाम में वृद्धि हो रही है.
स्लीपर क्लास में यात्रा करने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. स्लीपर क्लास के लिए न्यूनतम 100 रुपए और अधिकतम 200 रुपए का तत्काल शुल्क देना होगा. इससे पहले स्लीपर में न्यूनतम शुल्क 90 रुपए और अधिकतम शुल्क 175 रुपए लगता था.
एसी चेयर कार के लिए भी अब यात्रियों को 25 से 50 रुपये ज्यादा देना होगा. एसी चेयर कार के लिए न्यूनमत 100 रुपए और अधिकतम 200 रुपए का तत्काल शुल्क लगता था, अब उसके लिए न्यूनतम 125 रुपए और अधिकतम 225 रुपए का शुल्क अदा करना होगा.
थ्री टीयर एसी में न्यूनतम तत्काल शुल्क 300 रुपए लगेगा और अधिकतम तत्काल शुल्क 400 रुपए लगेगा. इस बढ़ोत्तरी से पहले न्यूनतम शुल्क 250 रुपए और अधिकतम शुल्क 350 रुपए था.
टू टीयर एसी कोच में यात्रा करने वालों को न्यूनतम 400 रुपए और अधिकतम 500 रुपए का तत्काल शुल्क देना होगा. ईसिस तरह एक्टिक्युटिव क्लास के लिए न्यूनतम 400 रुपए और अधिकतम 500 रुपए कर दिया गया है.