मुरैना सांसद के बंगले में चोरी कर आग लगाई

मुरैना। मुरैना श्योपुर से बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा के मुरैना स्थित बंगले में चोरों ने चोरी करने के बाद घर में आग लगा दी. हैरानी की बात ये है कि सांसद के बंगले से कुछ ही कदम दूर एसपी का बंगला है, बावजूद इसके चोर वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब रहे. बंगले में लगी आग से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और फोटोकॉपी मशीन जलकर खाक हो गई. आग कैसे लगी इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

बताया जा रहा है कि, कुछ चोर अनूप मिश्रा के घर को सुनसान पाकर दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम देकर घर में आग लगा दी. जैसे ही आग की सूचना दमकल को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि संजय दंडोतिया भी बंगले पर पहुंच गए.

थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना भी दल -बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्कॉवड को भी बुलाया गया ,जिन्होंने अपने स्तर पर सबूत जुटाए.

पुलिस ने फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ संपत्ति को हानि पहुंचाने, आगजनी और चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की पड़ताल की जा रही है. गौरतलब है कि अनूप मिश्रा के ग्वालियर में रहने से उनका ये बंगला ज्यादातर समय खाली ही रहता है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });