सागर। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला जलाने के दौरान युवक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की मौके पर पुलिसकर्मी से झूमाझटकी हो गई। उन्होंने जलते हुए पुतले पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मी को धक्का देकर गिरा दिया।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने पान के टपरे पर सर्जीकल सामग्री बिकने और बीएमसी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के विरोध में युवक कांग्रेस नरयावली ब्लॉक के अध्यक्ष असरफ खान के नेतृत्व में बुधवार को बीएमसी के सामने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया। पूर्व सूचना के बावजूद भी यहां पर मात्र दो पुलिसकर्मी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने जैसे ही पुतले को आग लगाई, एक पुलिसवाले ने डिब्बे में पानी लाकर कार्यकर्ताओं के बीच से इस पर पानी डालने का प्रयास किया। कार्यकर्ता पुतला छोड़ पुलिस कर्मी को खदेड़ने में लग गए। बाद में पुतले को लात मारते हुए कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे थे, तभी उसी पुलिसकर्मी ने दोबारा पानी डालने का प्रयास किया तो सभी युवक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उस पर टूट पड़े। पुलिसकर्मी को धकियातो हुए सड़क के दूसरी तरफ ले गए और धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया। हालांकि पदाधिकारियों ने ही उसे हाथ पकड़कर उठाया।
25 मिनट बाद मौके पर पहुंचा पुलिसबल
पुलिसकर्मी से झूमाझटकी की सूचना दूसरे पुलिसकर्मी ने कंट्रोल रूम और थाने को दी। करीब 25 मिनट बाद यहां गोपालगंज के एसआई पुलिसबल को लेकर पहुंचे, हालांकि तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता जा चुके थे। एसएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष से एसआई घटना की जानकारी लेकर वापस चले गए।
कॉलेज प्रबंधन पर दलाली के आरोप
युवक कांग्रेस नेता असरफ खान ने दवाइयां और सर्जीकल सामान बाहर से मंगाए जाने और अस्पताल में इलाज की सुविधा न मिलने को लेकर बीएमसी प्रबंधन और डॉक्टरों पर दलाली कराने के आरोप लगाए हैं। राहुल खरे का कहना था कि बीएमसी के नाम का यहां के डॉक्टर ब्रांड के रूप में उपयोग कर जमकर मरीजों को लूट रहे हैं। यहां के मरीज निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में डायवर्ट किए जा रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान जिला मीडिया सेल अध्यक्ष राज कटारे, लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष शालू सेंगर, अरविंद राजपूत, अमित कटारे, सत्यम चतुर्वेदी, प्रभात भंडारी, अंकित जैन, पुरुषोत्तम शिल्पी, रूपेश यादव, अजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवक व एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।