आसाराम मामले का मुख्य गवाह संदिग्ध हालात में लापता

लखनऊ. आसाराम बापू के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले का मुख्य गवाह राहुल सचान संदिग्ध हालात में कहीं लापता हो गया. राहुल 25 नवंबर से लापता है, लेकिन उसकी गुमशुदगी अब ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराई गई है. मूलरूप से कानपुर निवासी राहुल यहां ठाकुरगंज क्षेत्र में छिपकर रह रहा था और उसे गनर भी हासिल था.

राहुल के दोनों मोबाइल फोन बंद होने की वजह से तरह-तरह की आशंका जताई जा रही है. आसाराम मामले के दो गवाहों की पूर्व में हत्या हो चुकी है. राहुल पर पूर्व में हमले का प्रयास भी हुआ था. मामले की संजीदगी को देखते हुए एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने एएसपी पश्चिम अजय कुमार मिश्रा को पूरे मामले की जांच सौपी है.

कानपुर निवासी राहुल आसाराम के खिलाफ जोधपुर में दर्ज दुष्कर्म के मामले में गवाह है. राहुल उनके आश्रम का पूर्व कर्मचारी है. बताया गया कि करीब एक साल से राहुल ठाकुरगंज क्षेत्र में मकान बदल-बदल कर रह रहा था. एसओ ठाकुरगंज समर बहादुर सिंह के मुताबिक 25 नवंबर को राहुल गनर अमित के साथ कैसरबाग बस अड्डे तक गया था, जहां उसने गनर को वापस लौटा दिया था. बाद में गनर ने जब राहुल से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसके दोनों फोन बंद थे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!