
दूसरी ओर प्रदेश भाजपा के संवाद प्रमुख हितेष वाजपेयी ने कहा है कि कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर अपनी बात कहना चाहिए। उनकी हर बात सुनी जाती है। देशराज सिंह यादव से पार्टी अध्यक्ष ने चर्चा की है और यह समाधानमूलक रही है। वाजपेयी ने भाजपा परिसर में धरने और प्रदर्शन को अनुशासनहीनता के दायरे में लेने के सवाल को टालते हुए कहा कि इस पर बाद में बात होगी।
सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने इस कृत्य के प्रति अपनी नाराजगी से देशराज यादव को अवगत करा दिया है। उनसे प्रदेशाध्यक्ष व संगठन महामंत्री ने शाम को चर्चा की थी। वहीं यादव ने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनकी आपत्तियों पर गंभीरता से विचार होगा। इस आश्वासन से वे संतुष्ट हैं।