नई दिल्ली। जेल में बंद पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल से पुलिस ने बड़े अजीबोगरीब सवाल पूछे हैं। उनके वकील यशवंत वाला का दावा है कि हार्दिक से पुलिस ने यहां तक पूछा कि क्या आपकी गर्लफ्रेंड है? आप शादी कब करने जा रहे हैं? यह भी पूछा कि अहमदाबाद में हुई महारैली में लाठीचार्ज का ऑर्डर किसके कहने पर दिया गया होगा?
क्या है मामला?
बता दें कि हार्दिक अभी सूरत की लाजपुर जेल में बंद हैं।
वकील यशवंत ने कोर्ट में एफिडेविट दायर कर कहा कि पुलिस के ऐसे सवालों का गुजरात में पटेल समुदाय के लिए चलाए जा रहे आरक्षण आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है।
पुलिस पूछताछ में हार्दिक ने बताया कि अहमदाबाद महारैली में लाठीचार्ज के ऑर्डर के पीछे बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह का हाथ हो सकता है।
हार्दिक से एक सवाल उनकी प्रॉपर्टी को लेकर भी किया गया। पुलिस का कहना है कि हार्दिक के पास 84 करोड़ की प्रॉपर्टी है और वे लड़कियों के साथ पार्टी करते हैं।
यशवंत के मुताबिक, 10 दिसंबर को हार्दिक से ये सवाल सूरत के पुलिस इंस्पेक्टर (डीसीबी) जे. एच. दहिया ने पूछे थे।
पुलिस के सवाल, हार्दिक पटेल के जवाब
सवाल- तुम्हारी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
हार्दिक- मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।
सवाल- तुम्हें क्या लगता है कि अहमदाबाद में महारैली के बाद लाठीचार्ज का ऑर्डर किसके कहने पर दिया गया होगा?
हार्दिक- मेरा ख्याल है कि इसमें अमित शाह का हाथ हो सकता है।
सवाल- अहमदाबाद क्राइम ब्रांच का कहना है कि तुम्हारे पास 84 करोड़ की प्रॉपर्टी है, तुम लड़कियों के साथ मौज करते हो। तुम अबू धाबी, दिल्ली, मसूरी घूमने जाते हो। क्या ये सच है?
हार्दिक- मैं मसूरी डेढ़ साल पहले घूमने गया था। अगर मेरे पास 84 करोड़ रुपए होते तो मैं हर महीने प्रदर्शन करता और 25 लाख लोगों को इकट्ठा कर लेता।
सवाल- तुम्हें कितना चंदा मिला?
हार्दिक- मुझे याद नहीं।
सवाल- तुम्हारा फोन रिकॉर्ड बताता है कि तुम कई लड़कियों से बात करते हो?
हार्दिक- मैं अपनी कम्युनिटी की मांओं और बहनों से बात करता हूं।
सवाल-तुमने कहा था कि तुम भगत सिंह के रास्ते पर चलते हो। इसका क्या मतलब है?
हार्दिक- अगर जरूरत होगी तो प्रदर्शन करूंगा। सड़कों पर रैली निकालूंगा।
सवाल- क्या तुम्हें लगता है कि पाटीदारों को किसी और की मदद चाहिए? रिहा होने के बाद प्रदर्शन जारी रखोगे?
हार्दिक- अहिंसात्मक तरीके से अपना आंदोलन जारी रखूंगा।
सवाल- प्रदर्शन के दौरान प्रदेश में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया गया। इसका कौन जिम्मेदार है?
हार्दिक- पुलिस ने हमारे आठ-नौ पाटीदार युवाओं को मार डाला, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
सवाल- क्या तुम्हें नहीं लगता कि तुम्हें फंसाया गया है?
हार्दिक- तुम लोगों ने मुझे फंसाया है।