
जानकारी के अनुसार ऊमरी कस्बे के गांव अकहा माध्यमिक विद्यालय में बृजेंद्र सिंह शराब पीकर स्कूल पहुंच गया और गालियां देने लगा। इस पर बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक गजेंद्र सिंह कक्षा से बाहर आए और उन्होंने उसे स्कूल के अंदर आने से रोका।
रोके जाने पर बृजेंद्र भड़क गया और गजेंद्र के साथ मारपीट करने लगा। शोर सुनकर बाकी शिक्षक भी बाहर आ गए। जब तक वो पहुंचते तब तक शराब के नशे में चूर बृजेंद्र ने शिक्षक का सिर दीवार में दे मारा, जिससे वो बेहोश हो गए। गजेंद्र को तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।