लखनऊ। उत्तर प्रदेश टीचर की हाजिरी अब ऑनलाइन लगेगी. बेसिक स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए अब ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था होगी.
इतना ही अब टीचर्स को कार्ड भी पंच करना होगा जिसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय और बेसिक शिक्षा निदेशालय में एक साथ देखी जा सकेगी. इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने निदेशालय को जरुरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिया है.
यह बात शिक्षा मंत्री ने बैसक शिक्षा अधिकारीयों की बैठक में कही. उन्होंने नियमित रूप से गैरहाजिर रहने वाले और शिक्षण कार्यों में अनियमितता बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के गैरहाजिर पाए जाने पर इसकी जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी की होगी.