बीजेपी के बुजुर्ग चाहते हैं जेटली की जाँच होना चाहिए

Bhopal Samachar
नईदिल्ली. डीडीसीए में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अरूण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोले हुए भाजपा सांसद कीर्ति आजाद के निलंबन के बाद, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के घर पर बुजुर्ग नेताओं की बैठक हुई.लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार भी वहां मौजूद थे.

माना जा रहा है कि कीर्ति को निलंबित किए जाने के मुद्दे पर चारों दिग्गज नेताओं के बीच बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल आडवाणी और जोशी के साथ-साथ ये नेता भी चाहते हैं कि जेटली के खिलाफ डीडीसीए को लेकर लगे आरोपों की जांच कराई जाए.

गौरतलब है कि कीर्ति आजाद के निलंबन को लेकर कई वरिष्ठ नेता नाराज चल रहे थे. डीडीसीए में कथित गड़बड़ियों को लेकर कीर्ति आजाद लंबे समय से आवाज उठाते रहे हैं. कुछ दिनों पहले भी कीर्ति ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये मांग दोहराई थी. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया.

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा तो खुले तौर पर कीर्ति के समर्थन में उतरे. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि 1999 से लेकर 2013 तक वित्त मंत्री अरुण जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे और उनके कार्यकाल के दौरान काफी अनियमिताएं और भ्रष्टाचार हुआ. इसके बाद ही कीर्ति ने डीडीसीए में गड़बड़ियों को लेकर खुलासे किए थे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!