मेरठ। एक तरफ मंत्रालाय में नौकरी तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में इनामी बदमाश. जी हां सुनकर आपको ताज्जुब होगा, लेकिन ये सच है. हम बात कर रहे हैं 12 हजार के इनामी बदमाश शहजाद सिंह की जिसे नोएडा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. वह काफी समय से फरार चल रहा था.
एसटीएफ ने शहजाद को दिल्ली के आनंद विहार से गिरफ्तार किया है. शहजाद अनिल दुजाना और मुकीम काला का खास गुर्गा है. हत्या की प्लानिंग और अपराधियों को शरण देना और हत्या करना इसका मुख्य पेशा है. इसके साथ ही शहजाद भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालाय में सरकारी ड्राइवर है और फिलहाल वह केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की सरकारी कार चला रहा था. इससे पहले शहजाद पूर्व मंत्री शशि थरुर की कार चलाता था. शहजाद पहले भी जेल जा चुका है और ग्रेटर नोएडा में हरेंद्र हत्याकांड समेत 2 हत्याओं में वांछित चल रहा था.
शहजाद पर रंगदारी और हत्या के कई और मामले भी दर्ज हैं जिसमें वह एक बार जेल भी जा चुका है. वह रात में अपराध करता था और सुबह मंत्री की कार चलाता था. इसके चलते पुलिस भी इसे पकड़ नहीं पा रही थी, लेकिन एसटीएफ ने जाल बिछाया और इसे गिरफ्तार कर लिया.
एसटीएफ के एसपी अजय सहदेव की मानें तो शहजाद को रिमांड पर लेकर इससे और पूछताछ की जाएगी जिससे आने वाले वक्त में और कई और मामले खुल सकते हैं.