सोनिया गांधी ने व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर्स को बुलाया

भोपाल। व्यापमं घोटाले में एक बार फिर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस घोटाले के सभी चार व्हिसिल ब्लोअर्स ने मंगलवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। चारों का इस मामले में कहना है कि मुलाकात व्हिसिल ब्लोअर्स प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर की गई है। व्यापमं मामले में सीबीआई जांच की गति को लेकर भी उनसे चर्चा की है।

सोनिया, राहुल के बुलावे पर मंगलवार शाम व्यापमं घोटाले के खिलाफ आवाज उठाने वाले डॉ आनंद राय, आशीष चतुर्वेदी, अजय दुबे और प्रशांत पांडे दिल्ली पहुंचे। वहां पहुंचकर शाम करीब सात बजे सोनिया, राहुल के सरकारी आवास पर दोनों से मुलाकात की। सोनिया ने करीब बीस मिनिट और राहुल ने करीब चालीस मिनिट तक चारों से चर्चा की।

डॉ राय के मुताबिक यूपीए के सरकार में जो व्हिसिल ब्लोअर्स प्रोटेक्शन एक्ट का ड्राफ‌ट तैयार किया गया था। अब उसे कमजोर कर लागू किया जा रहा है। यह एक्ट लोकसभा से पास हो गया है। अब इसे राज्यसभा में ले जाया जाएगा। इसके पहले हम सभी विपक्षी दल के नेताओं से मिलकर इसमें संशोधन की मांग करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });