ग्वालियर। दतिया जिले में अल्प बारिश के कारण बनी सूखे की स्थिति में विपक्ष के अलावा सत्ता पक्ष के विधायक भी सरकार के खिलाफ मुखर हो उठे हैं। भांडेर विधायक घनश्याम पिरोनिया ने विधानसभा में भांडेर के 40 गांवों को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार ने कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र दतिया व लहार विधानसभा के गांव सूखाग्रस्त घोषित कर दिये, पर मेरे क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार सरकार कर रही है।
सेंवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर सेंवढ़ा मंगरोल के 18 गांवों को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग की थी। विधायक पिरोनिया का कहना हैं कि पहले ओलावृष्टि में भी नुकसान नहीं माना था। अब सूखा में भी भेदभाव किया जा रहा है। भांडेर के पंडोखर क्षेत्र से जुड़े 40 गांवों के किसान परेशान हैं।