भोपाल। अतिथि शिक्षक संघ सतना जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल पटेल, शिव ललन कुशवाहा एवं इन्द्रपाल शर्मा सहित अन्य अतिथि शिक्षकों नें मैहर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अतिथि शिक्षकों की माॅग से सम्बधित ज्ञापन सौपा। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल आइए बैठ कर बात करेंगे. किन्तु कोई निश्चित समय नही बताया गया।
ज्ञातव्य है कि अतिथि शिक्षक लंबे समय से प्रदेश सरकार से शान्ति पूर्वक नियमिती करण की माॅग करते आ रहे हैं किन्तु सरकार द्वारा आज तक कोई सही कदम नही उठाया गया। जिससे अतिथि शिक्षकों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है जिसका सीधा प्रभाव मैहर में हो रहे विधान सभा उप चुनाव पर दिख सकता है।इतना ही नही अतिथि शिक्षकों का यह शान्ति पूर्वक आंदोलन शीघ्र ही उग्र रूप धारण कर सकता है।