बालाघाट। रविवार -सोमवार की दरमियानी रात सालेटेका -हट्टा रोड पर एक कार अनियत्रिंत होकर पेड़ से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार हट्टा के डिप्टी रेंजर की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं रेंजर की पत्नी व बेटी भी घायल हो गए हैं।
जिन्हें गंभीर अवस्था में नागुपर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं सड़क दुर्घटना में मृत हुए रेंजर को उनके सहयोगियों व हट्टा पुलिस ने जिला अस्पताल में लाकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
नागपुर सगाई से लौट रहा था परिवार
हट्टा वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर सुभाष पिता चरनसिंह उइके 35 वर्ष उनकी पत्नी सरिता उइके 32 वर्ष , बड़ी बेटी साक्षी उइके (9 वर्ष) , समीक्षा उइके (5 वर्ष) नागपुर कन्हान से अपने साले के यहां से सगाई कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे । पूरा सफर तय करने के दौरान 12. 30 बजे रात्रि में घरके नजदीक हट्टा सालेटका रोड पर पहुंचे थे ही कि उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । और सड़क दुर्घटना में डिप्टी रेंजर की मौके पर ही मौत हो गई । पत्नी व बेटी गम्भीर रुप से घायल हो गए ।
फॉरेस्ट गार्ड से हुआ था पदस्थ
डिप्टी रेंजर सुभाष उइके करीब 10 साल पूर्व हट्टा वन परिक्षेत्र में फॉरेस्ट गार्ड के रुप मेें पदस्थ हुआ था । यहां पर ही प्रमोशनों के साथ डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ होकर ड्यूटी कर रहे थे।