
मामला पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले चंद्रावल गांव का है. यहां 22 दिसंबर की शाम को नाबालिग किशोरी अपने घर में अकेली थी. यह देखकर आरोपी पप्पू लोधी और श्याम पयासी ने घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था.
घटना की जानकारी मिलने पर सिमरिया पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां हालत बिगड़ने पर उसे रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रेफर किया गया था. पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी. उसे 70 फीसदी झुलसी हालत में इलाज के लिए लाया गया था.