
मामला राजपुर का इलाके का है। आरोपी जुनैद पुत्र कादिर निवासी अलीराजपुर ने एक 16 वर्षीय हिन्दु युवती को अपने जाल में फंसाया और किसी तरह उसके अश्लील फोटो हासिल कर लिये। इसके बाद आरोपी ने युवती को ब्लेकमेल करना शुरू किया। कई बार युवती के साथ मनमानी की गई एवं घर से गहने व पैसे चुराकर लाने के लिये कहा गया।
बीते रोज आरोपी ने युवती से पीछा छोड़ने के एवज में एकमुश्त 3 लाख रूपये मांगे। जाल में फंसी लड़की ने घर से पैसे चुराये और आरोपी के पास जा पहुंची। आरोपी ने पहले किशोरी को मोबाइल पर बात कर अंजड़ बुलाया, जहां से उसे लेकर वह मनावर, इंदौर, आलीराजपुर व फिर दाहोद पहुंचा। दाहोद रेलवे स्टेशन पर किशोरी को अकेला छोड़ आरोपी फरार हो गया।
अब इस मामले को लेकर इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन हिन्दु संगठन आक्रोशित हैं।