भोपाल। बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले में मेडिकल छात्रा नम्रता डामोर की संदिग्ध मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस मामले की जांच से जुड़ी खुफिया रिपोर्ट में नम्रता की मौत को आत्महत्या बताया गया है.
रिपोर्ट में आत्महत्या के पीछे अवसाद की वजह बताई गई. नम्रता ने 2010 में ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया था. इसके बाद नम्रता ने इंदौर के मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर करा लिया था.
सूत्रों ने बताया कि नम्रता मेडिकल की पढ़ाई को लेकर अवसाद में थी. नम्रता के अवसाद में रहने की पुष्टि नम्रता की सहेली और एक साथी छात्र ने की हैं. माना जा रहा है कि अवसाद के चलते जबलपुर जाने के दौरान नम्रता ने खुदकुशी की. नम्रता की लाश उज्जैन में रेलवे ट्रैक पर मिली थी.
घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने नम्रता की संदिग्ध मौत के मामले में अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया था. इंटेलीजेंस की इस गोपनीय जांच रिपोर्ट से सीबीआई को कोई लेनादेना नहीं. सीबीआई अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है.